Powered by

Home हिंदी गलती से डिलीवर हुए 7.5 लाख के लैपटॉप, कंपनी को वापस कर कायम की ईमानदारी की मिसाल

गलती से डिलीवर हुए 7.5 लाख के लैपटॉप, कंपनी को वापस कर कायम की ईमानदारी की मिसाल

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले गमेर सिंह राणावत और नीलेश जांगिड़ सोलर एनर्जी के विषय में यूट्यूब वीडियो बनाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें कुरियर द्वारा गलती से पाँच लैपटॉप मिले, जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए थी, लेकिन उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए इसे तुरंत लौटाने का फैसला किया।

New Update
Honesty Story

जिस दौर में ईमानदारी को एक दुर्लभ गुण माना जाने लगा हो, धन के पीछे भागते लोग दिखते हों, ऐसे वक्त में यदि किसी के हाथ मुफ्त में 7.5 लाख रूपये का सामान लग जाए और वह उसे संबंधित कंपनी को लौटा दे तो यह निश्चित रूप से हमारे-आपके लिए एक मिसाल है। समाज के किसी गुमनाम कोने में खड़े ऐसे लोगों की वजह से ही नैतिकता और इंसानियत बची हुई है।

Honesty Story
पाँचों लैपटॉप के साथ निलेश और गमेर

यह कहानी है राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले दो दोस्त, गमेर सिंह राणावत और नीलेश जांगिड़ की। दोनों अपने शहर में ही सोलर एनर्जी के विषय में पिछले चार वर्षों से यूट्यूब वीडियो बनाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई

इस विषय में style="font-weight: 400;">नीलेश जांगिड़ ने  द बेटर इंडिया को बताया, “अगस्त में हमने डेल कंपनी का एक लैपटॉप खरीदा था, लेकिन कुछ ही दिनों में लैपटॉप की माइक खराब हो गई, इसे लेकर हमने 30 सितंबर को कंपनी में शिकायत दर्ज की। इसके बाद, लगभग एक महीने में हमें नया लैपटॉप मिला।”

Honesty Story
नीलेश और गमेर के अपने लैपटॉप की रशीद

लेकिन, इसके कुछ ही देर के बाद उन्हें एक और पार्सल मिला, जिसमें एक और लैपटॉप था।

इसके बारे में style="font-weight: 400;">गमेर सिंह राणावत कहते हैं, “अपना लैपटॉप रिप्लेस होकर आने के बाद हमें ब्लू डार्ट के जरिए एक के बाद एक कर पाँच पार्सल मिले। शुरू में हमें कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब हमने बॉक्स को खोला तो उसमें डेल के लैपटॉप थे, इसे देख कर हम हैरान रह गए।”

क्या थी पहली प्रतिक्रिया

गमेर कहते हैं, “शुरू में तो हमें लगा कि किसी कंपनी ने लैपटॉप को रिव्यू करने के लिए हमारे पास भेजा है, लेकिन फिर विचार आया कि यदि कंपनी भेजती तो, एक ही लैपटॉप भेजती, पाँच नहीं, इससे मुझे लगा कि कुरियर वाले से जरूर कोई गलती हुई है।”

Honesty Story
निलेश ने डेल को ट्विटर के जरिए दी मामले की जानकारी

वहीं, निलेश कहते हैं, “जब पहला पार्सल आया तो हमें लगा कि हमारे लैपटॉप को देरी से रिप्लेस करने के कारण कंपनी ने हमें कोई स्पीकर गिफ्ट किया है, लेकिन जब हमने इसे खोल कर देखा, तो इसमें डेल का एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का लैपटॉप था। धीरे-धीरे चार और लैपटॉप आए। जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए थी।  इससे हम हैरान थे, लेकिन हमने इसे वापस करने का फैसला किया।”

इसके बाद दोनों मिलकर, डेल कंपनी को इसके बारे में ट्विटर और मेल के जरिए जानकारी दी और कंपनी ने दोनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए, लैपटॉप को वापस मंगा लिया।

क्या देते हैं संदेश

1
1.54 लाख थी एक लैपटॉप की कीमत

निलेश और गमेर एक स्वर में कहते हैं, “जब हम पढ़ाई करते थे, तो हम माता-पिता से पैसे लेकर उसे यूं ही बर्बाद कर देते थे, लेकिन जब से खुद से कमाने लगे, तो अहसास हुआ कि पैसा कमाना आसान नहीं है। यदि हम लैपटॉप अपने पास रख लेते तो, आज नहीं तो कल कंपनी को इसके बारे में पता चल जाता और इसका खामियाजा कुरियर वाले को भुगतना पड़ता, हमने यही सोच कर लैपटॉप को वापस करने का फैसला किया। यदि हम ऐसा नहीं करते तो, हमें कुछ देर के लिए खुशी तो मिल जाती, लेकिन आज नहीं तो कल हमें अपनी गलती का अहसास होता। यही सोच कर हमने इसे तुरंत वापस करने का फैसला किया। इससे हमें वास्तविक खुशी मिली।”

इस घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में निलेश और गमेर की खूब प्रशंसा हो रही है और हो भी क्यों न? आज के दौर में ऐसी ईमानदारी की मिशाल कहाँ देखने को मिलती है!

देखें वीडियो - [embedyt]

यदि आप निलेश और गमेर से संपर्क करना चाहते हैं तो 7877155545 और 9079199659 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - प्रेरक कहानी: नागालैंड की IPS अधिकारी चला रहीं हैं मुफ्त कोचिंग सेंटर, सीखा रहीं जैविक खेती

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Tags: ईमानदारी की मिसाल डेल लैपटॉप गमेर सिंह राणावत और नीलेश जांगिड़ नीलेश जांगिड़ उदयपुर गमेर सिंह राणावत उदयपुर dell laptops blue dart Gamer Singh ranawat Nilesh Jangid udaypur YouTubers returned laptop worth Rs 7.5 lakh Rajasthan YouTubers Honesty Story ईमानदारी प्रेरक भारतीय प्रेरक बच्चे